सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरु- बराईबुरु मुख्य सड़क मार्ग पर कई स्थानों पर गिरे पेड़ को अब तक मुख्य सड़क से नहीं हटाये जाने की वजह से प्रतिदिन बडी़ दुर्घटना की संभावना बनती जा रही है।
उल्लेखनीय है कि यह सड़क सारंडा जंगल में स्थित है। सड़क का निर्माण पहाड़ों को काटकर बनाया गया है। लगभग 16 किलोमीटर लंबी यह सड़क में लगभग सभी स्थानों पर तीखा मोड़ एवं एक तरफ खाई है। पहाड़ों व घाटी होने के कारण एक तरफ से लंबी ढ़लान तो दूसरे तरफ से खडी़ चढा़ई है।
अनेक मोड़ इतना तीखा व अंधा है कि सामने से आने वाली वाहन नजदीक आने पर भी दिखाई नहीं देती है। हल्की वर्षा होने के बाद आधा घाटी घने कोहरे से ढ़क जाता है। सड़क के दोनों तरफ बडे़-बडे़ पेड़ व झाडि़यों की वजह से भी सामने से आने वाली वाहन दिन में भी दिखाई नहीं देती है। ऐसी स्थिति में सड़क के बीच गिरे पेड़ वाहन चालकों को परेशानी में डाल रहे हैं।
वन विभाग व पथ निर्माण विभाग का दायित्व है कि वह सड़क पर गिरे पेडो़ं को आपसी तालमेल बनाकर जितना जल्द हो वह हटाए, ताकि दूर से आने वाली वाहनों से उसे आसानी से देखा जा सके एवं दुर्घटना से बचा जा सके।
135 total views, 1 views today