एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीसीएल द्वारा बोकारो जिला के हद में कथारा मे पर्यावरण बचाने एवं प्लास्टिक के उपयोग को जड़ से मिटाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नेहरू पार्क में वृक्षारोपण कर क्षेत्र के अधिकारियों व् कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता ने महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष कार्यक्रम का शुभारम्भ पर्यावरण का ध्वजारोहण से किया। पर्यावरण विभागाध्यक्ष श्यामसुंदर पाल और प्रशिक्षु सहायक प्रबंधक पर्यावरण पलक अग्रवाल ने उपस्थित जनों को 5 जून को समूचे विश्व में मनाये जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में बताया।
पलक ने कहा कि इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक के उपयोग से बचाव के बारे में बताते हुए उन्हें एकल उपयोग प्लास्टिक अथवा प्लास्टिक के कचरे को इधर-उधर फेकने अथवा जलाने से होने वाले प्रदूषण, प्लास्टिक की चीजों के विकल्प, मइक्रो प्लास्टिक से होने वाले प्राण घातक प्रभाव बताकर सीआईएल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल का सन्देश प्रस्तुत की।
मौके पर बीते 3 जून को डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा एवं स्वांग में आयोजित लेखन एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में उत्तीर्ण 12 छात्रों को पुरुस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक गुप्ता और उपस्थित सभी अधिकारियों ने नेहरू पार्क में वृक्षारोपण कर आमजनों को सन्देश दिया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण ही सबसे सस्ता उपाय है।
यहां उपरोक्त के अलावा कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी योजना एवं परियोजना अर्जुन कुमार प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा एवं प्रशिक्षण अधिकारी एस. के. गुप्ता, नोडल प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, बबिता, सहायक प्रबंधक कार्मिक सुप्रिया भारती, निरंजन विश्वकर्मा, एच अधिकारी, अज्जू राम, अनु मिश्रा सहित दर्जनों अधिकारी, कामगार एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।
170 total views, 2 views today