एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी सम्मेलन बेरमो के संयुक्त तत्वाधान में 28 जुलाई को बोकारो जिला के हद में फुसरो के कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर ढोरी में संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन के छात्रों के उच्च शिक्षा हेतु सांवरमल गजानन अग्रवाल द्वारा एक कंप्यूटर प्रदान किया गया। जिसका अनावरण विद्यालय की छात्राओं एवं प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की बहनों द्वारा तिलक लगाकर किया गया। इस मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेंद्र खेमका ने कहा कि विद्या भारती से संबंधित सभी विद्यालयों में आज भी संस्कार देखने को मिलता है। सभी अभिभावक से अनुरोध है कि अपने बच्चे को विद्या भारती से संबद्ध विद्यालय में भेजकर अपने बच्चे को संस्कारित करें। इस अवसर पर गणमान्य जनों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्ष लगाया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्रवन अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेंद्र खेमका, सचिव संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, दिलीप गोयल, विकास अग्रवाल, भवानी शंकर अग्रवाल, नेमीचंद अग्रवाल, मुकेश शर्मा, प्रमोद अग्रवाल आदि ने अग्रणी भूमिका निभाई।
226 total views, 1 views today