ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय परिसर में 26 जुलाई को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया।
इस संबंध में कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफ़ेसर रावण मांझी ने बताया कि भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत महाविधालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 12 पेड़ पौधों को लगाया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुदामा तिवारी ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य तिवारी ने कहा की बढ़ते प्राकृतिक असंतुलन को दूर करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना आवश्यक है। उन्होंने आमजन को भी इसमें अधिक से अधिक भाग लेकर पर्यावरण संतुलन में योगदान देने की अपील की। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी प्रोफेसर रावण मांझी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कॉलेज प्रागंण में हरियाली को बढ़ाना व प्राकृतिक संतुलन बनाने में मदद करना है।
इस अवसर पर हरियाली के लिए स्टूडेंट्स को प्रेरित किया गया तथा कॉलेज कैंपस में पौधे लगाने के लिए कहा गया। महाविद्यालय के प्रोफेसर धनन्जय रविदास ने प्रकृति को बचाने के उपायों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को कहा कि प्रकृति को प्रदूषण रहित बनाने के लिए वे अपने आसपास के रहिवासियों को भी वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करें।
मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर श्रीकांत प्रसाद, प्रोफेसर महावीर यादव, प्रोफेसर संजीव महाराज, प्रोफेसर दिनेश स्वर्णकार सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
402 total views, 1 views today