प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में राजापाकर प्रखंड के गौसपुर बरियारपुर पंचायत के अहिआई गांव में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार के नेतृत्व में 5 जून को एक निजी विद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम के मौके पर अनेक बुद्धिजीवी एवं शिक्षाविद, समाजसेवी रहिवासियों ने भाग लिया। उक्त जानकारी रालोज पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन हम सबों की प्राथमिकता होनी चाहिए। विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सब पर्यावरण के प्रहरी बन इसकी रक्षा करने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि हर साल दुनिया भर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, ताकि लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता पैदा की जा सके। प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करें। पर्यावरण की रक्षा करने का हम सभी को संकल्प लेने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जिम्मेदार बने, पर्यावरण बचाएं। पेड़ लगाकर सब पर्यावरण दिवस मनाए। वृक्ष लगाएं, पर्यावरण बचाएं एवं जीवन बचाएं। मौके पर गौसपुर बरियारपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष रमेश राय, लोजपा नेता दरोगा पासवान, शिक्षाविद सुजीत कुशवाहा, शंकर पंडित, समाजसेवी हरेंद्र ठाकुर सहित दर्जनों उपस्थित गणमान्य रहिवासी वृक्षारोपण के मौके पर उपस्थित थे।
226 total views, 1 views today