एस. पी. सक्सेना/बोकारो। नए वर्ष के उपलक्ष में बोकारो जिला के हद में केबी कॉलेज परिसर में कॉलेज कर्मियों द्वारा 2 जनवरी को कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया।
नए वर्ष के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर आर पॉल के द्वारा पौधारोपण कर कॉलेज परिवार के साथ नए वर्ष का शुभारंभ किया गया। पौधारोपण में 2 पौधे शहतूत, दो पौधे अशोक के एवं दो पौधे फूल के लगाए गए।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ पॉल ने कहा कि प्रकृति जिस प्रकार हमें हमेशा अपनी तरह हरी-भरी रखती है। हमारा भी परम कर्तव्य है कि प्रकृति को हमेशा सुरक्षित रखने के लिए हर खास मौके पर पौधारोपण कर प्रकृति को संरक्षित रखना चाहिए।
मौके पर प्रोफेसर एलएन राय, प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ वासुदेव प्रजापति, प्रो. पीपी कुशवाहा, प्रो. राजू कुमार बड़ाईक, एनएसएस के प्रो. अमित कुमार रवि, डॉ प्रो. अलीशा वंदना लकड़ा, प्रो. साजन भारती, डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की, प्रो. मधुरा केरकेट्टा, प्रो. मनोहर मांझी, प्रो. नितिन चेतन तिग्गा, डॉ प्रभाकर कुमार के अलावा कर्मचारी संघ के बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास, दुर्गा पासवान, आदि।
सदन राम, विक्रम सिंह, मोहम्मद साजिद, सीएस मिश्रा, रवि प्रकाश यादवेंदु, एससी झा, विमल कुमार, दीपक कुमार, सबुएल कुजूर, पुरुषोत्तम चौधरी, राजेश्वर सिंह, बालेसर, भागन, कलावती एवं छात्रों में नंदलाल, अमित कुमार, स्नेहा कुमारी, सोनी कुमारी, आकाश कुमार, खुशी कुमारी, कुसुम कुमारी, नेहा कुमारी, लक्की कुमारी, पम्मी कुमारी , निक्की कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।
147 total views, 1 views today