प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली नहर उसपार स्थित सदगुरु सदाफलदेव जी महराज मंदिर में 6 सितंबर को विहंगम योग संत समाज द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गुरुभाई जनों द्वारा मंदिर परिसर के समीप वृक्षारोपण किया गया।
विहंगम योग संत समाज के संत प्रवर विज्ञानदेव जी के शप्तावदी समारोह महोत्सव के निमित्त कन्याकुमारी से कश्मीर तक राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा के दौरन आगामी 19 सितंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के ऑफिसर्स क्लब ढोरी में होने जा रहे आगमन को लेकर यह बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम विहंगम योग अंगवाली की ओर से आयोजित गोष्ठी की शुरुआत स्वागत गान तथा गुरुवंदना से हुई। इसके बाद संत प्रवर विज्ञानदेव जी के स्वागतार्थ कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। मौके पर उनके जन्मदिवस पर मंदिर प्रांगण में दर्जन भर फलदार पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर विहंगम योग संत समाज के बोकारो जिला संयोजक नीलकंठ रविदास, बेरमो कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, बोकारो थर्मल के केपी सिंह, रमेश ठाकुर, एसबी सिंह, राजेंद्र राम, अंगवाली के उपदेष्टा पंचानन साव, खिरोधर गोप, नरेश मिश्रा, गंगा साव, छोटन नायक, गुरु बहन फूलो देवी, कौशल्या देवी, उतरा देवी, फुलवा देवी, रोमनी देवी, काजल कुमारी, सुगी देवी आदि उपस्थित थे।
247 total views, 2 views today