एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में भारतीय मजदूर संघ कथारा क्षेत्रीय कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर 28 अगस्त को वृक्षारोपण तथा वृक्ष वितरण का आयोजन किया गया। यहां दर्जनों उपयोगी तथा फलदार वृक्षों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ क्षेत्रीय कमेटी द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ हीं क्षेत्रीय कमेटी द्वारा 25 पौधे कथारा दो नंबर स्थित चिल्ड्रन पार्क में लगाया गया।
जानकारी के अनुसार आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सीसीएल सीकेएस कार्यकारी अध्यक्ष, सीसीएल सीकेएस क्षेत्रीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री, पूर्णकालिक सदस्य, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री सह कथारा वाशरी शाखा अध्यक्ष, कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव, स्वांग वाशरी के यूनियन से जुड़े साथी आदि द्वारा वृक्षारोपण किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं संचालन व धन्यवाद क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने की।
141 total views, 1 views today