प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 14 जनवरी को वृक्षारोपण किया गया।
जानकारी के अनुसार जनवि तेनुघाट के प्राचार्य विपिन कुमार के द्वारा विद्यालय की साफ सफाई में पूरा ध्यान लगाया जा रहा है। जहां एक ओर पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर आत्मरक्षा के गुण, खेलकूद सहित कई तरह के कार्यक्रम कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है, वहीं स्वच्छ वातावरण के लिए जगह-जगह पर वृक्ष लगाए जा रहे हैं।
इस बारे में जनवि तेनुघाट के प्राचार्य कुमार ने 14 जनवरी को बताया कि वृक्षारोपण करने से जहां वातावरण स्वच्छ रहता है। वहीं पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में विद्यार्थी अपने घर परिवार के साथ-साथ अगल-बगल के रहिवासियों को भी वृक्षारोपण के लिए उत्साहित करें।
जिससे पर्यावरण स्वच्छ हो सके। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय परिसर में जगह-जगह फूल, हरे भरे वृक्ष के साथ-साथ कुछ फल के भी वृक्ष लगाए जा रहे हैं। जिससे आने वाले समय में विद्यालय में रहने वाले शिक्षक, शिक्षिका के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी फायदा हो।इस अवसर पर समाजसेवी सुभाष कटरियार सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका ने भी वृक्षारोपण किया।
118 total views, 1 views today