प्रहरी संवाददाता,पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार के अधीनस्थ अंगवाली में पहुंचे दर्जनों मरीजों का इलाज किया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र (एचडब्लूसी) में 20 दिसंबर को जुटे दर्जन भर से अधिक मरीजों का उपचार व् जांच एएनएम प्रतिभा कुमारी एवं कुमारी बबीता द्वारा किया गया। मरीजों का उपचार के दौरान आधा दर्जन महिला रोगियों की रक्त चाप एवं मधुमेह आदि की जांच की गई। इस कार्य में बिंदेश्वर कपरदार, गौरव कपरदार आदि कर्मियों ने सराहनीय सहयोग किया।
72 total views, 72 views today