प्रहरी संवाददाता/पेटरवारb(बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय मे सीसीएल ढोरी क्षेत्र की केंद्रीय अस्पताल द्वारा 19 मार्च को मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 41 रोगियों का स्वास्थ्य जांच कर इलाज किया गया।
जानकारी के अनुसार मेडिकल कैंप में केंद्रीय अस्पताल ढोरी के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित कुमार ने अंगवाली के विभिन्न मुहल्ले से आये महिला-पुरुष 41 रोगियों की जाँच कर ईलाज़ किया। यहां मरीजों के बीच फ़ार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद, परिचारिका प्रीति बास्की के सहयोग से दवा वितरण किया गया। पूनम बेसरा ने कइयों की बीपी जांचे।जितेंद्र चौहान, सागर कुमार ने सहयोग किया तथा मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, सौरव मिश्रा आदि ने आयोजन की व्यवस्था बनाये रखा।
69 total views, 1 views today