जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर ने की कार्रवाई
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला परिवहन विभाग ने 30 सितंबर को अभियान चलाकर एक दर्जन से ज्यादा वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम एवं यातायात अधिनियम की अनदेखी करने को लेकर कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर की अगुवाई में टीम ने चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी, जरिडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ एवं पेटरवार क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर 16 हाइवा एवं ट्रेलर पर मोटर वाहन अधिनियम/यातायात अधिनियम की अनदेखी करने को लेकर कार्रवाई की है। पकड़े गये सभी वाहनों पर लगभग 5.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी सेजवलकर ने कहा कि ओवरलोड/ओवर हाइट डस्ट ढुलाई एवं अन्य परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले हाइवा एवं ट्रेलर पर विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों द्वारा नियमों की अनदेखी करने से आय दिन सड़क दुर्घटना के मामले हो रहें थे। आम जनों से प्राप्त शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। डिटीओ ने कहा कि आगे भी विभाग द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम एवं यातायात अधिनियम का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।
141 total views, 1 views today