शिविर में 1996 रहिवासियों ने किया आवेदन, बेरमो प्रखंड में शिविर आज
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर 25 जून को जिला के हद में पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में परिवहन विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1996 रहिवासियों ने आवेदन जमा किया।
जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा ड्राइविंग लाइसेंस, सड़क सुरक्षा, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, झारखंड गुड सेमेंरिटन पॉलिसी एवं हिट एंड रन से संबंधित मामलों को सुदूरवर्ती क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस, सड़क सुरक्षा, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, झारखंड गुड सेमेंरिटन पॉलिसी एवं हिट एंड रन से संबंधित आवेदन आमजनों से प्राप्त किया गया। उक्त शिविर में कुल 1996 रहिवासियों ने आवेदन किया।
इस दौरान आमजनों को सड़क पर चलने के दौरान परिवहन नियमों का अनुपालन करने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस का वाहन का इस्तेमाल नहीं करने, दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट आदि का इस्तेमाल करने की अपील की गयी। इस दौरान योजनाओं से संबंधित पोस्टर एवं पंपलेट का भी वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि आगामी 29 जून तक अलग-अलग तिथियों को बोकारो जिला के सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में बेरमो प्रखंड मुख्यालय में 26 जून को, चास प्रखंड मुख्यालय में 28 जून को एवं चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय में 29 जून को शिविर लगाया जाएगा।
84 total views, 1 views today