लिपुंगा में ट्रांस्फार्मर खराबी से भीषण बिजली संकट, रहिवासी परेशान

प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में लिपुंगा गांव के बीच टोला में पिछले एक सप्ताह से ट्रांस्फार्मर खराब होने के कारण भीषण गर्मी में बिजली और पानी की भारी किल्लत पैदा हो गई है। इसका सबसे अधिक असर गांव के स्कूल और बच्चों पर पड़ रहा है।

बताया जाता है कि ट्रांस्फार्मर खराब होने के कारण विद्यालयों में शिक्षा, पेयजल, मध्याह्न भोजन तैयार करने और शौचालय के उपयोग जैसी बुनियादी आवश्यकताएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। ग्रामीणों के अनुसार ट्रांस्फार्मर खराब होने की सूचना कई बार बिजली विभाग को दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है। इससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।

रहिवासियों के अनुसार बिजली आपूर्ति नहीं होने से बीच टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय सबसे अधिक प्रभावित है। उक्त स्कूल में न तो पेयजल की सुविधा मिल है और न ही मध्याह्न भोजन बनाने के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो पा रहा है। शिक्षकों को मजबूरी में मोटरसाइकिल से आधा किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पर रहा है। बिजली नहीं होने से क्लास रूम में पंखे नहीं चल रहा है और लाइट भी नहीं हैं, जिससे बच्चों का पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। गांव के अधिकांश हैंडपंप और पानी के साधन बिजली से जुड़े हैं।

ट्रांस्फार्मर खराब होने से मोटर पंप भी बंद हैं, जिससे गांव में पेयजल का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। भीषण गर्मी के बीच रहिवासी पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं।
उक्त गांव के प्रमुख समाजसेवी दारा सिंह चाम्पिया ने 26 अप्रैल को बताया कि बीते एक सप्ताह से लगातार बिजली विभाग से ट्रांस्फार्मर सुधारने की मांग की जा रही है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही ट्रांस्फार्मर ठीक नहीं हुआ तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि अगर दो दिनों के भीतर ट्रांस्फार्मर मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो वे बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और घेराव करेंगे। साथ ही जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना देकर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

मौके पर समाजसेवी दारा सिंह चाम्पिया के साथ संजय चाम्पिया, सुरा चाम्पिया, मोत्रा चाम्पिया, सुलेमान चाम्पिया, हरिश चाम्पिया, बाबूलाल चाम्पिया, सुखलाल चाम्पिया, जिंगरन चाम्पिया, मागेया चाम्पिया सहित दर्जनों ग्रामीणों ने ट्रांस्फार्मर मरम्मत में हो रही देरी पर आक्रोश व्यक्त किया। रहिवासियों ने प्रशासन से अविलंब हस्तक्षेप कर समाधान की मांग की है।

 29 total views,  29 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *