प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक के प्रयास से ट्रांसफार्मर खराब होने के 24 घंटे के भीतर विद्युत विभाग द्वारा दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। रहिवासी खुले तौर पर विधायक की सक्रियता की सराहना कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार स्थित सुपर मार्केट के पास का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर स्थानीय व्यापारियों ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) को इसकी सूचना दी।
जिस पर विधायक द्वारा त्वरित पहल करते हुए 24 घंटे के अंदर नया ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा लगा दिया गया। जिसका उद्घाटन 24 मई को समाजसेवी विजय सिंह और बिनोद चौरसिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर यंग ब्लड के केंद्रीय अध्यक्ष जावेद खान ने कहा की बेरमो विधायक जनहित के लिए सदैव तत्पर रहते है। कोई भी समस्या हो उसका समाधान करना उनकी प्राथमिकता में होता है।
वही विजय सिंह तथा बिनोद चौरसिया ने कहा कि बेरमो विधायक जन जन के नेता है। उनके कार्य सराहनीय है। इस कार्य में सुनील सिंह, बिनोद कुमार महतो सहित स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण का सराहनीय योगदान रहा।
ट्रांसफार्मर उद्घाटन के अवसर पर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, विजय सिंह, नारायण ठक्कर, संजय सिंह, राकेश कुमार जैन, शंकर गोयल, दीपक अग्रवाल, मिथिलेश कुमार, अनुज कुमार, प्रमोद कुमार, किशन साव आदि उपस्थित थे।
266 total views, 1 views today