फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में गायछंदा गांव के टोला कोचा कुल्ही एवं बांधटांड़ मे 20 मई को तेज हवा के साथ हुई बारिश से ग्यारह हजार वोल्ट के पांच विद्युत पोल समेत लगे ट्रांसफार्मर (Transformer) गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूर्णत: ठप्प पड़ गया।
ट्रान्सफार्मर जमींदोज होने की सूचना गायछंदा गांव निवासी मेघनाथ गोसाईं के द्वारा जैनामोड़ बिजली विभाग के अधिकारी को दी गयी। जिसके बाद बिजली विभाग के भोला मिस्त्री क्षतिग्रस्त स्थल पर पहुंच कर ग्यरह हजार से जोड़े गए कनेक्शन को हटा दिया। मिस्त्री ने उपस्थित रहिवासियों को आश्वासन दिया कि एक से दो दिन के अंदर इसकी मरम्मति कर बिजली बाधित को पुनः बहाल कर दिया जाएगा।
465 total views, 1 views today