जला ट्रांसफार्मर के जगह लगे 315 केवीए ट्रांसफार्मर अन्यथा आंदोलन-माले
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। ओभरलोड के कारण पिछले कई महीने से खराब समस्तीपुर जिला मुख्यालय के विवेक-विहार मुहल्ला का 2 सौ केवीए का ट्रांसफार्मर अंततः 19 जुलाई की सुबह पूरी तरह जल गया, जिससे क्षेत्र में पूर्णरूप से विधुत आपूर्ति बाधित हो गया।
इससे मुहल्लेवासी भीषण गर्मी एवं पेयजल से परेशान हैं।यथाशीघ्र जला ट्रांसफार्मर को बदलकर अगर 315 केवीए का नया ट्रांसफार्मर अविलंब नहीं लगाया गया तो मुहल्लेवासी भाकपा माले के साथ मिलकर आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 19 जुलाई को कहा कि पिछले तीन महीने से ओभरलोडेड यह ट्रांसफार्मर खराब चल रहा था। उन्होंने कहा कि दो सौ केवीए के उक्त ट्रांसफार्मर पर 5 सौ केवीए से अधिक का लोड है।
कार्यपालक एवं सहायक अभियंता को आवेदन देकर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, इस ट्रांसफार्मर का क्षमता विस्तार कर 315 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने, तीन पोल लगाने का आदेश दिया गया। इसके बाद विभाग द्वारा सर्वे भी किया गया, लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया।
अंततः उक्त ट्रांसफार्मर जल गया। इससे मुहल्लावासियों को घोर संकट का सामना करना पड़ रहा है। रहिवासी 20 रुपये डब्बा पानी खरीदकर बाथरूम जाने को मजबूर हैं। माले नेता सिंह ने कहा कि यदि जल्द हीं क्षमता विस्तार कर 315 केवीए का ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो मुहल्ला वासी भाकपा माले के साथ मिलकर आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेवारी विभाग की होगी।
113 total views, 1 views today