प्रभावितो ने की विद्युत विभाग एवं विधायक से नए ट्रांसफार्मर की मांग
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के बड़काबांध के पूर्वी, दक्षिणी क्षोर पर स्थापित 200 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर बीते 31 अगस्त को हुए तेज वर्षा के दौरान हुए आकाशीय बिजली (वज्रपात) के कारण जल गया है।जिससे करीब डेढ़ सौ ग्रामीण उपभोक्ता के घर अंधेरा छाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर जलने से बांघधार टोला, कदम टोला, राजपूत टोला, रामधाम टोला, काली मंदिर टोला, नहर किनारे, नहर उस पार मुहल्ले के रहिवासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। साथ ही इससे पंचायत सचिवालय, उप स्वास्थ्य केंद्र भी प्रभावित हुआ है।
ज्ञात हो कि, हर तबके के लोग यहां रहते हैं जिनमें शिक्षक, वकील, स्वास्थ्य कर्मी, बैंक कर्मी, डाक कर्मी, सीसीएल कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि आदि शामिल हैं।
इस संबंध में दर्जनों प्रभावित उपभोक्ता कहते हैं कि, बिजली नहीं रहने से उनके बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। विवश होकर उपभोक्ताओं ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल तथा सहायक विद्युत अभियंता विद्युत प्रमंडल जैनामोड़ के नाम आवेदन पत्र सौंपने की ठानी है।
कांग्रेस पार्टी के अंगवाली पंचायत अध्यक्ष गौरीनाथ कपरदार, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार सहित मुहल्ले के सैकड़ों ग्रामीण रहिवासियों ने यहां दो सौ केवीए का नया ट्रांसफार्मर शीघ्र दिए जाने की मांग की है।
184 total views, 1 views today