पंचायत सेवकों एवं सचिवो का स्थानांतरण

फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में पांच पंचायत सेवक ने दिया योगदान। सभी पंचायत सेवकों को अलग-अलग पंचायत में कार्यभार सौंपा गया।
जरीडीह प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न प्रखंडो से स्थानांतरित पांच पंचायत सेवक ने योगदान दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी उजजवल कुमार सोरेन (Block development officer Ujjawal Kumar Soren) ने प्रखंड सभागार में पूर्व पंचायत सेवक एवं वर्तमान पंचायत सेवक के साथ बैठक करते हुए पंचायत का बटवारा किया। जिसके अंतर्गत बेरमो, चंदनकियारी और चास प्रखंड से स्थानांतरित पंचायत सेवक में भरत किशोर महतो, बेरमो से संतोष कुमार नायक, मनीराम महतो चंदनकियारी से कोलेश्वर मांझी, मदन रजक गोमियां से शामिल हैं। बीडीओ सोरेन ने भरत किशोर महतो को बांधडीह उत्तरी, संतोष कुमार नायक को तांतरी उत्तरी एवं दक्षिणी, मनिराम महतो को बारू एवं बाराडीह, कोलेश्वर मांझी को भस्की एवं चिलगडडा, मदन रजक को जैना एवं आरालडीह, मुकेश कुमार सिन्हा को गायछंदा एवं बांधडीह दक्षिणी, रंजीत कुमार को खुटरी एवं टांडमोहनपुर, आकाश कुमार को गांगजोरी, पुष्पा कुमारी को टांड़ बालीडीह, आनंद कुमार मांझी को अराजू एवं बेल्डीह का पंचायत सेवक एवं सचिव का प्रभार दिया गया। बैठक का संचालन प्रखंड पंचायत प्रभारी ( जेएसएस) मोहन लाल ठाकुर ने किया। मौके पर आनन्द कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, रंजीत कुमार, आकाश कुमार, पुष्पा कुमारी आदि उपस्थित थे।

 299 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *