रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के टांगटोना पंचायत भवन में 22 सितंबर को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम सहयोगिनी संस्था द्वारा सरकारी योजनाओं से किशोरियों का जुड़ाव से संबंधित था।
इस अवसर पर सहयोगिनी के समन्वयक प्रकाश महतो ने कहा कि किशोरियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ वे नहीं उठा पा रही है। कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन किए जाने से जागरूकता बढ़ेगी तथा किशोरियां व् महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जुड़ने में आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि सहयोगिनी संस्था पंचायत के साथ मिलकर इस पर लगातार प्रयास कर रही है। यहां प्रशिक्षक प्रकाश चंद्र झा ने कहा कि सरकारी योजनाओं के साथ जुड़ाव के साथ-साथ जेंडर विभेद दूर करने के लिए हमे लगातार घर, परिवार, समाज में बदलाव का प्रयास करना होगा। इस दौरान सहयोगिनी द्वारा गठित अलग-अलग किशोरी समूह के 35 पेयर लीडरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस दौरान दौरान कौशल विकास प्रशिक्षण, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, छात्रवृति, सैनिटरी नैपकिन, साइकिल वितरण, मैया योजना, गुरुजी कार्ड, पीएमकेवीवाई, सारथी योजना आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान समूह चर्चा द्वारा सरकारी योजना तथा जेंडर समानता की जानकारी दी गई।इस अवसर पर सहयोगिनी संस्था की रेखा देवी, रिया हलधर, रानी कुमारी, रेखा, सरिता कुमारी, उर्मिला, पार्वती कुमारी, सुहाना खातून, रेशमा खातून, उमिहनी खातून, मेराजून खातून आदि उपस्थित थी।
77 total views, 8 views today