प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत सचिवालय में 7 अक्तूबर को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के युवकों एवं युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया।
जानकारी के अनुसार आरएसडब्लूएम कंपनी द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत उक्त पंचायतो में एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे आठवी व दशमी पास 18 से 35 वर्ष तक के बेरोजगार युवक-युवतियों को स्पेशलाइज्ड सिलाई मशीन ऑपरेटर, होम हेल्थ एड, फिटर मेकनिकल असेंबलिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें दर्जनों युवक, युवतियां कौशल प्रशिक्षण लेकर रोजगार के लिये चयनित किए गये।
मौके पर कंपनी की ओर से मोबिलाइजेशन प्रधान अशित दुबे, क्षेत्रीय मोबिलाइजर शिबू केवट, प्रशिक्षक मो. हसन अंसारी सहित दोनो पंचायत में मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, पंसस उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में अंगवाली उत्तरी पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट के अजीत रविदास आदि सक्रिय रहे।
162 total views, 1 views today