एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो शहर के एक निजी होटल वेस्ट इन में 18 अप्रैल को झारखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा रिटेलर्स हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम ब्यूरो आफ एनर्जी एफिशिएंसी के स्टार एवं लेबलिंग पॉलिसी के तहत आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के जीएम राहुल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि बीएसएस के एजीएम शशांक शेखर, मिथिलेश प्रसाद, कुंदन उपाध्याय, हरेंद्र नाथ चौधरी सहित अतुल निगम मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में रिटेलर्स को इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक्स स्टार लेबल उपकरणों के उपयोग के द्वारा ऊर्जा संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को ऊर्जा संरक्षण का शपथ दिलाया गया। सभी ने इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा स्टार लेबल वाले उपकरण ही बेचने और खरीदने का संकल्प लिया।
जानकारी के अनुसार उक्त कार्रक्रम में प्रशिक्षण देने का काम राजीव गुप्ता ने किया। एक्सपर्ट्स के रूप में अभिनव पांडेय और भरत यादव ने संचालन किया। कार्यक्रम में लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लेकर ऊर्जा संरक्षण के बारे में अपने विचार साझा किए।
.
105 total views, 1 views today