रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार कार्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में 20 अक्टूबर को यू-डेस हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी स्कूल सचिव को यू-डेस फ्रॉम कैसे भरा जाए से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड शिक्षा पदाअधिकारी धनश्याम साहू, बीपीओ मोहम्मद कमरुल ने आये हुए प्रशिक्षण में सभी शिक्षको को यू डेस फॉर्म भरने का सही ढंग से दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर रविंद्र कुमार बास्के, केदारनाथ महतो, भिखारी महतो, अमित कुमार, बिन्देश्वर महतो, दीपक कुमार राम, कृष्ण मुंडा, धनेश्वर मांझी, नन्द कुमार मांझी, फिरोज आलम, प्रह्लाद महतो, चंद्रभूषण कपरदार, हरी कुमार डे, सदानंद वर्मा, बामेश्वर महतो, शैलेश लहरी, गौतम कुमार, दीपक कुमार आदि शिक्षक सम्मिलित थे। सीआरपी प्रशिक्षण देने वालो में विजय कुमार, दीपक कुमार, चमन किशोर महतो, प्रेम कुमार, राजाराम महतो, कुमारेश झा, निरंजन महतो आदि शामिल थे।
255 total views, 1 views today