एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विभागीय निर्देश के आलोक में बोकारो जिले में आगामी 10 फरवरी से 25 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
कार्यक्रम से पूर्व बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के दवा प्रशासको को प्रशिक्षण दिया जाना है, ताकि प्रशिक्षित दवा प्रशासकों से ही आमजन को एमडीए कार्यक्रम के दौरान आगामी 10 फरवरी को बूथ पर एवं 11 फरवरी से 25 फरवरी तक घर घर घूमकर डेक- एलबेंडाजोल दवा का सेवन कराया जा सके।
इस हेतु सभी दवा प्रशासको को आगामी 2 फरवरी तक दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है। उक्त प्रशिक्षण हेतु 30 जनवरी को जिला मुख्यालय कैंप टू स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र सभागार में जिला वीवीडी पदाधिकारी डॉ रेनू भारती की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी महिला पर्यवेक्षक, सहिया, आगनबाड़ी सेविका, सहायिका शामिल हुई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सलाहकार वीबीबी बोकारो अशीष कुमार एवं जिला समन्वयक पीआई के प्रतिनिधि आतिश चन्द्र मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एमसीए कार्यक्रम से पूर्व एमडीए कार्यक्रम के दौरान एवं कार्यक्षम के पश्चात की गतिविधियों की तैयारी करने पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि जिले के अंतिम व्यक्ति तक कार्यक्रम से सबंधित जानकारी प्राप्त हो सके। साथ हीं शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सके।
प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को सभी स्तर पर तैयारी सुनिश्चित करते हुए दवा का सेवन अपनी उपस्थिति में कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बताया गया कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला, अत्यंत वृद्ध तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर शेष सभी को दवा खिलाना है।
दवा खाली पेट नहीं खिलाना है। प्रशिक्षण में हाउस मार्किंग एवं कार्यक्रम के दौरान अनुषंगी प्रभाव से निपटने हेतु जानकारी साइड प्रेजेंटेशन एवं फाइलेरिया वीडियो के माध्यम से दी गई।
95 total views, 1 views today