प्रशिक्षण में बताई बातों को गंभीरता से सुनेंगे सेक्टर पदाधिकारी-डीसी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर दो सी स्थित बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी विद्यालय में 26 अप्रैल को लोकसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने लिया।
मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सौरव कुमार भुवानिया, नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधिकारी जगरनाथ लोहरा, मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में सेक्टर पदाधिकारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)/वोटर वैरिफिएबल पेपर आडिट ट्रैल (वीवीपैट) का प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
उन्हें कंट्रोल यूनिट (सीयू), बैलेट यूनिट (बीयू), वीवीपैट को कनेक्ट करने एवं संचालन, माक पोल, पेपर सिलिंग आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। डीईओ सह डीसी जाधव समेत टीम के अन्य सदस्यों ने प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लेकर दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी सेक्टर पदाधिकारियों को सभागार में एकत्र कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) द्वारा ब्रीफ किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन के सफल संचालन में सेक्टर पदाधिकारियों का अहम रोल है।
आप सबों का प्रशिक्षण सत्र बेहतर चल रहा है। डीएलएमटी द्वारा सभी बिंदुओं पर जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से लें। उसी के अनुरूप अपने कार्य दायित्व का निष्पादन करें।
डीईओ सह डीसी जाधव ने कहा कि सभी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सेक्टर पदाधिकारियों के लिए उपलब्ध मैनुअल को पढ़ेंगे। गलती से भी किसी तरह की गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। किसी भी कार्य का निष्पादन अपनी मनमर्जी से नहीं करनी है। कहा कि मैनुअल के अनुसार ही उसका निष्पादन होगा।
उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों से विस्तार से अवगत कराया। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने कहा कि आपके द्वारा की गयी एक चूक या कार्यों से संबंधित अपर्याप्त ज्ञान मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है। इसलिए आप सभी बेहद संजीदगी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। जो भी प्रश्न/जिज्ञासा हो, उसे प्रशिक्षकों से पूछकर अभी ही स्पष्ट कर लें।
मौके पर निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों के बीच पोस्टल बैलेट से मतदान को लेकर प्रपत्र 12 का वितरण किया गया। पोस्टल बैलेट कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह डिटीओ वंदना शेजवलकर ने इस संबंध में उन्हें विस्तृत जानकारी दी। मौके पर सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
125 total views, 2 views today