रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। प्रदान संस्था द्वारा एफपीसी (किसान उत्पादक समूह) को लेकर 15 मार्च को कसमार प्रखंड के हद में बरईकला एवम् टांगटोना पंचायत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे किसान दादा दीदी को खेती बारी एवं एफपीपीसी संबंधित गतिविधियों के बारे में चर्चा किया गया।
इस अवसर पर प्रदान संस्था से आए मास्टर ट्रेनर प्रकाश कुमार ने बताया कि एफपीसी किसानों को खेती बारी से सम्बन्धित प्रशिक्षण, तकनीकी सहयोग, उचित दाम पर बीज, खाद, मार्केटिंग, भंडारण एवं फूड प्रोसेसिंग की सुविधा प्रदान करता है।
जिससे किसानों की आजीविका में सुधार एवं आय वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदान के सहयोग से कसमार प्रखंड में ग्रामीण हरित क्रांति महिला फॉर्मर कंपनी लिमिटेड के नाम एफपीसी बन चुका है। जिससे सैकड़ों किसान जुड़ कर इनका लाभ ले रहे हैं।
मौके प्रदान से आए मास्टर ट्रेनर प्रकाश कुमार, जयराम कुमार, सूरज कुमार, पंचानन महतो, बरईकला मुखिया अनिता देवी, वार्ड सद्स्य आनंद हेंब्रम, संजय महतो, नरेश महतो, मुन्ना महतो, हेमंती देवी, रूपा देवी, ललिता देवी, रजिया बेगम, बबिता देवी, पूनम देवी, संजू देवी, अनुका देवी आदि मौजूद थे।
99 total views, 1 views today