कुष्ठ रोगी के साथ भेदभाव ना हो-सिविल सर्जन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सदर अस्पताल बोकारो (Bokaro) के सभा कक्ष में 23 दिसंबर को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी (Medical officer) एवं आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक द्वारा सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कोई भी कुष्ठ रोगी के साथ भेदभाव ना हो एवं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई चिकित्सा एवं अन्य लाभ उपलब्ध कराया जाए।
जिला कुष्ठ निवारण प्राधिकारी डॉ एन.पी. सिंह के द्वारा जिला में चलाए जा रहे नियमित खोज एवं नियमित सर्वेक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यस्थल में कुष्ठ रोग की चिकित्सा नवीनतम तकनीक से करें एवं एमडीटी उपलब्ध करायें। राज्य प्रशिक्षक गविश कुमार के द्वारा सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को कुष्ठ रोग के संबंध में नवीनतम जानकारी दी गई एवं मोहम्मद सज्जाद आलम भौतिक चिकित्सक के द्वारा कुष्ठ रोग से होने वाले विकलांगता एवं बचाव की पद्धति पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, जिला कुष्ठ निवारण प्राधिकारी डॉ एन.पी. सिंह एवं डॉक्टर गविश कुमार राज्य प्रशिक्षक एनएलपी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
239 total views, 2 views today