एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड कार्यालय सभागार में 22 फरवरी को ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मास्टर ट्रेनर रितेश कुमार (बीसी, पंचायती राज) व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया।
पंचायत सहजकर्ता दल प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मास्टर ट्रेनर रितेश कुमार ने कहा कि पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार द्वारा सब की योजना, सब का विकास के तहत ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम के निर्माण एवं सफल संचालन के लिए ग्राम पंचायत सहज कर्ता दल को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण से संबंधित अपने अनुभव साझा किया। उन्होंने प्रशिक्षण के उद्देश्य को प्रतिभागियों को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर पंसस अयुब खान द्वारा प्रतिभागियों के बीच समझ विकसित करने की कोशिश की गई। साथ हीं सतत विकास एवं चिन्हित विषयों को अच्छे से समझने के लिए पीपीटी के माध्यम से बड़े समूह में प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। सामाजिक मानचित्र और संसाधन मानचित्र के उपर समझ बनाया गया एवं इसे तैयार करने में किन प्रक्रिया का इस्तेमाल करना है, उसे पीपीटी के माध्यम से समझाया गया।
प्रशिक्षण के उपरांत जीपीडीपी प्लानिंग की प्रक्रिया के दौरान होने वाली समस्या के बारे में सभी प्रतिभागियों से बातचीत करते हुए कुल पांच समूह बनाये गए। पांचों समूह द्वारा अपने अपने तरीके से चार्ट पेपर की सहायता से उपर्युक्त बिंदु को दर्शाया गया। यहां बारी बारी से सभी समूह ने चार्ट पेपर में दर्शायी गयी जानकारी को विस्तृत पूर्वक अपने अपने शब्दों मे बयां भी किया।
इसके बाद जीपीडीपी प्लानिंग की पूरी गतिविधियों को समेकित करते हुए पीपीटी के माध्यम से प्रतिभागियों के बीच एक अच्छी समझ विकसित की गई। मौके पर मुख्य रूप से समाज सेवा में लातेहार जिला प्रशासन से पुरस्कृत एवं कामता पंचायत समिति सदस्य अयूब खान, मास्टर ट्रेनर रितेश कुमार सहित प्रखंड के सभी पंचायतो के मुखियगण, पंचायत सचिव एवं जीपीएफटी दल के सदस्य उपस्थित थे।
93 total views, 1 views today