प्रशिक्षण लेने वाले को प्रति महीने पंद्रह सौ रुपए स्टाइपेंड के तौर मिलेगा-प्रवीण
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। देश की बेरोजगारी की दर को घटाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता रहा है। जिसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है।
जानकारी के अनुसार हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री दक्ष योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
यह प्रशिक्षण युवक और युवती को नि:शुल्क नर्सिंग और ड्रेसर कोर्स प्रदान किया जाएगा। उक्त बातें 9 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो बाटा गली स्थित ट्रेनिंग सेंटर कार्यालय मे बोकारो जिला के ब्रांच हेड प्रवीण कॉलरा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही।
कॉलरा ने कहा कि 6 महीने मे आवेदक का अटेंडेंस 80 प्रतिशत पूरा हो जाता है तो उसे प्रति महीने पंद्रह सौ रुपए स्टाइपेंड के तौर पर कुल 9 हजार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से देश में बढ़ रही बेरोजगारी को कम किया जा सकता है।
इससे बेरोजगार रोजगार प्राप्त कर अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि कोर्स के लिए एडमिशन शुरू है और सीट लिमिटेड है। इस योजना में एडमिशन लेने के लिए महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो-4, मोबाइल नंबर, मैट्रिक का मार्कशीट, वार्षिक आय सर्टिफिकेट, ओबीसी, एसी/एसटी सर्टिफिकेट आवश्यक है।
नामांकन के लिए अभ्यार्थी का उम्र 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
कॉलरा ने बताया कि फुसरो बाजार में पहली बार नि:शुल्क ट्रेनिंग शुरू होने जा रही है। ज्यादा से ज्यादा युवा एवं युवती इसका लाभ उठाकर अपने सुनहरे भविष्य को संवांरने का काम करें।
160 total views, 1 views today