फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। सहयोगिनी कार्यालय जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में बहादुरपुर में 27 फरवरी को बाल विवाह कानून पर किशोरियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी महिलाएं व किशोरी बच्चियाँ उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनय कुमार (Director Doctor Vinay Kumar) ने कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। इसकी रोकथाम के लिए समाज को हमेशा संवेदनशील रहना होगा। बाल विवाह के कारण किशोरियों एवं युवा महिलाओं के बीच घरेलू हिंसा, बाल हिंसा, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, एनीमिया तथा गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए सहयोगिनी संस्था द्वारा संचालित किशोरी समूह कारगर ढंग से कार्य कर रही है ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने कहा कि संस्था द्वारा कसमार प्रखंड के 11 गांव में किशोरी समूह के साथ मिलकर किशोरियों तथा महिलाओं एवं समाज के हितधारकों के साथ लगातार कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा किशोरी क्लब एवं सामुदायिक संगठन का निर्माण किया गया है। जिनके साथ प्रशिक्षण के साथ साथ सरकारी पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक किया जाता है। इस दौरान क्षेत्र में घटित बाल विवाह एवं बाल हिंसा के मामलों का निपटारा भी किया जाता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोनपुरा, सिलीसारम, पिपराडीह, खूंटा, सोनहर, कमलापुर, पोंडा, धधकिया, गरी, तेलमूंगा गांव की 60 की किशोरियां उपस्थित थी। कार्यक्रम के दौरान सहयोगिनी की कार्यकर्ता कुमारी किरण, सीमा कुमारी, सूरजमनी देवी, मंजू देवी, सुलेखा कुमारी , सुनीता कुमारी तथा चाइल्ड लाइन से रवि कुमार राय, अभिषेक कुमार, शेखर, गौतम आदि उपस्थित थे।
471 total views, 1 views today