एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो अनुमंडल के कथारा ऑफिसर्स क्लब में 14 मई को बोकारो जिला से हज यात्रा पर जानेवाले जायरिनों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर में 270 हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। जायरिनों के प्रशिक्षण शिविर के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जामताड़ा के विधायक सह झारखंड हज कमिटी के चेयरमैन डॉ इरफान अंसारी मौजूद थे।
इस अवसर पर झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन डॉ अंसारी ने कहा कि पहली बार वे इस क्षेत्र में आये हैं। उन्होंने जायरिनों से कहा कि हज में जाना नेक कार्य है। इसे लेकर जो गाइड लाइन दिए जाते है उसका पालन सभी को करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दो सौ जायरिनों के लिए एक ट्रेनर की व्यवस्था किया गया है।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वर्ष 2022 में झारखंड से 1500 हज यात्री हज करने गये थे। इस वर्ष 2800 हज यात्री हज करने जा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से समुचित व्यवस्था देने की मांग किया है।
चेयरमैन ने जायरिनों को कहा कि आप तमाम यात्री हज के लिए जा रहे हैं। लगेज कम लें जाए। खाने की व्यवस्था वहां पर मिल जाएगा। एसबीआई से वहां की करेंसी लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि जायरिन वहां जाएं तो अपने लिए, परिवार के लिए तथा झारखंड की सलामती के लिए दुआ मांगे।
कमेटी चेयरमैन ने कहा कि केंद्र सरकार हज यात्रियों के लिए सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसका 2024 में मोदी सरकार को करारा जवाब जनता देगी। इसके पूर्व हज कमिटी के चेयरमैन को गुलदस्ता भेंट कर उनका इस्तक़बाल किया गया। वही कथारा महाप्रबंधक डीके गुप्ता को भी गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने हज यात्रियों से कहा कि जितने भी हज यात्री हज के लिए जा रहे हैं, उन तमाम जायरिनों को हमारी तरफ से शुभकामना है। उन्होंने कहा कि आपसे यह कहना चाहता हूं कि आप अपने परिवार, समाज एवं क्षेत्र के लिए भी आशीर्वाद मांगेंगे, ताकि सभी सुख, शांति और समृद्धि से जीवन यापन कर पाए।
इस अवसर पर मुख्य रुप से ट्रेनर एजाजूल हसन सिद्दीकी, मोहम्मद नौशाद आलम, कादरी हाजी सत्तार अंसारी, मोहम्मद नूर ने यात्रियों को हज पर जाने से लेकर रहने, खाने तथा तिजारत करने के तौर तरीको को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद शब्बीर अंसारी ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी, हाजी मो. फारूक, आफताब आलम, आरबीओ के मुख्य प्रबंधक दीपेश गोस्वामी, सहायक प्रबंधक ख्वाजा शाही अहमद, एसएमई के डिप्टी मैनेजर निमाई चंद्र बोस, मंजूर आलम, मोहम्मद जानी, आदि।
शकील आलम, सदर सैयद हारून उर्फ प्रिंस, निजाम अंसारी, मो. जाबीर अंसारी, परवेज, अमीन अंसारी, इम्तियाज अंसारी, गुलाम मुस्तफा, रहीमुल्लाह, मो. नौशाद सहित सैकड़ों की संख्या में अमन पसंद रहिवासी मौजूद थे।
199 total views, 1 views today