एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला समाहरणालय सभागार में 27 नवंबर को बेरमो(Bermo) विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election) के अभ्यर्थियों को व्यय लेखा पंजी संधारण करते हुए अंतिम रूप से जमा करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कुल 13 अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में दिया गया।
जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि आगामी दिनांक 6 दिसंबर को राज्यकर उपायुक्त फुसरो के कार्यालय में व्यय लेखा पंजी का मिलान किया जाएगा। जिसमें सभी अभ्यर्थियों को अपना अपना व्यय लेखा पंजी मिलान करवाने के लिए उपस्थित होकर मिलान कराना आवश्यक होगा। व्यय लेखा पंजी मिलान करवाने के बाद निर्वाचन कार्यालय बोकारो में जमा करवाना होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्यकर उपायुक्त कौशल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, त्रिभुवन सिंह एवं उप निर्वाचन के अभ्यर्थी उपस्थित थे।
205 total views, 2 views today