बोकारो जिले में 10 तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र संचालित-मो.
एसपी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 31 जनवरी को बोकारो सदर अस्पताल सभागार में तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में दी जाने वाली दवाओं से सम्बन्धित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित चिकित्सको का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मनोरोग चिकित्सक सदर अस्पताल डॉ प्रशान्त कुमार मिश्रा द्वारा उपस्थित सभी चिकित्सा पदाधिकारी को परामर्श के दौरान दी जाने वाली निकोटीन रिप्लेस्मेन्ट थेरपी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही तम्बाकू छोड़ने व लाभार्थी के व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु परामर्श देने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान जिला परामर्शी मो. असलम द्वारा सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि जिले में कुल 10 तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र का संचालन किया जा रहा है, जिसमें दो जिला स्तर पर एक सदर अस्पताल बोकारो के 13 नंबर ओपीडी तथा दूसरा बोकारो जनरल अस्पताल के 9 नंबर ओपीडी में संचालित है।
साथ ही जिला के सभी आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एनसीडी क्लिनिक में संचालित है। सभी आम जनमानस से अनुरोध है कि उक्त संस्थान में सम्पर्क कर तम्बाकू नशा को छोड़ने हेतु परामर्शी सेवा का लाभ लेना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर सीएचओ के माध्यम से काउन्सलिंग की जाती है। उन्होंने सभी चिकित्सा पदाधिकारी को तम्बाकू छोड़ने हेतु परामर्शी प्रक्रिया व् फेफड़े की स्थिति की जांच हेतु स्पाईरोमीटर का उपयोग एवं खून में कार्बन मोनोआक्साईड की मात्रा का पता लगाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आरती कुमारी मिश्रा, छोटेलाल दास व् चिकित्सा पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
19 total views, 17 views today