प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में भेलवारा पंचायत में बीते 16 मार्च की देर रात चौमुखी शिक्षा मिशन औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना मनरेगा मजदूर विकास संगठन के द्वारा पंचायत प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया।
मौके पर संगठन के राष्ट्रीय (National) अध्यक्ष सुगन्ध कुमार, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार एवं संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक अवतार पुरुष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमशक्ल (जूनियर मोदी) अभिनंदन पाठक के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया।
संगठन के पंचायत प्रभारी एवं शिक्षिकाओं द्वारा इस अवसर पर स्वागत गीत गाकर तथा फूल माला अर्पण कर जूनियर मोदी का जोरदार स्वागत किया गया।
मौके पर उपस्थित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुगन्ध कुमार ने कहा कि भेलवारा पंचायत के अलावे हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड के नगमा पंचायत, इचाक डुमरा पंचायत, पदमा सरैया पंचायत, दारू हरली पंचायत, टाटी झरिया पंचायत सहित छ: प्रखंडों में भी एकसाथ सेंटर का उद्घाटन किया गया।
साथ ही कहा गया कि मजदूर विकास संगठन विगत एक वर्ष से मनरेगा मजदूर दिहाड़ी मजदूर के अधिकार की लड़ाई लड़ रही हैं। कहा गया कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी अवतार पुरुष हैं। उनके नेतृत्व में देश विश्व में अपनी महान पहचान बनाने में सफल रहा है।
उन्होंने मनरेगा मजदूर विकास संगठन के संबंध में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि संगठन द्वारा बच्चों को दो घंटे ट्यूशन, दो घंटे सिलाई कढ़ाई और बुनाई का प्रशिक्षण नि: शुल्क देकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संगठन कार्य करते आ रही है।
संगठन द्वारा मजदूरों के स्वास्थ्य के लिए जांच शिविर लगाकर जांच किया जाता है। जिसमें इलाज का भुगतान संगठन करती है। साथ ही सामूहिक कन्या विवाह, मजदूरों का लाइफ इंश्योरेंस करवाया जाता है।
कार्यक्रम के शुभारंभ में पंचायत शिक्षिका को सिलाई मशीन की किट सामग्री दी गई। साथ हीं होली मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई। इस अवसर पर गीत, संगीत, सांस्कृतिक डांस कार्यक्रम में सभी ढोल नगाड़े के साथ में झूमे।
मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुगन्ध कुमार, झारखंड संगठन प्रभारी अभिषेक कुमार, अभय कुमार, निरज कुमार, संगठन के संस्थापक सदस्य राघवेंद्र ठाकुर, हजारीबाग जिला प्रभारी सुनील कुमार, जिला प्रबंधक निर्देशिका सरिता कुमारी, प्रखंड प्रभारी नरेंद्र कुमार (बिष्णुगढ़), जिला प्रभारी प्रकाश चंद महतो (बोकारो), जिला प्रभारी द्वारका प्रसाद महतो (गिरिडीह), जिला प्रभारी त्रिवेणी साव (चतरा),आदि।
प्रखंड सुपरवाइजर सविता कुमारी, पंचायत प्रभारी प्रदीप कुमार महतो (भेलवारा), पंचायत शिक्षिका कविता देवी, टाटीझरिया प्रखंड प्रभारी घनश्याम महतो, सहयोगी बसंती देवी, कुंती कुमारी, पंचायत प्रभारी धीरज शर्मा(गाल्होवार), मुकेश प्रजापति, महेंद्र कुमार, अंजू देवी, मुन्नी देवी, रिंकी देवी, कुंती देवी, सीमा कुमारी, गुड़िया कुमारी, खुशबू देवी व अन्य शिक्षिका पंचायत प्रभारी सहित ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
1,445 total views, 1 views today