रानी पोखर में माँ शारदा सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेवा भारती बोकारो महानगर द्वारा संचालित रानी पोखर ग्राम के कुम्हारटोला में “माँ शारदा सिलाई प्रशिक्षण कैन्द्र” के प्रक्षिक्षु महिलाओं एवं किशोरियों को 31 मई को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि बोकारो स्टील सिटी कॉलेज (Bokaro Steel City College) के पूर्व प्राचार्य डॉ एस० के० शर्मा, विशिष्ट अतिथि द्वय प्रोफेसर डॉ वीणा झा शर्मा, समाजसेवी सुमन देवी तथा सेवा भारती सचिव राम वचन सिंह द्वारा मंत्रोच्चार के बीच माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।

संस्था के सचिव सिंह ने सभी अतिथियों, कार्यकर्त्ताओं एवं प्रशिक्षुओं का अभिनन्दन एवं स्वागत करते हुए बताया कि सेवा भारती द्वारा नगरीय एवं ग्रामों के मलिन व सेवा बस्तिओं में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलम्बन के माध्यम से निर्धन, पिछड़े एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन-स्तर को सुधारा व संवारा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि संस्था (Institution) द्वारा माँ शारदा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं को त्रैमासिक कोर्स के अन्तर्गत बीते 16 फरवरी से 15 मई तक प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर स्वावलंबन आयाम प्रमुख मीना देवी एवं प्रशिक्षिका नमिता देवी के देख-रेख में प्रशिक्षुओं द्वारा पेपर कटिंग के माध्यम से अपना – अपना प्रोजेक्ट तैयार किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एस के शर्मा ने कहा कि सेवा भारती जरूरतमंदों के बीच अपने विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से प्रेरणादायी कार्य कर रही है। ऐसे कार्यों को देख कर समाज में जागरूकता आ रही है।

मौके पर डॉ वीणा झा शर्मा ने कहा कि महिलाएं सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी व आत्मनिर्भर हो रही हैं। समाज सेवी सुमन देवी ने कहा कि आज स्वावलंबी महिलाएं अपने परिवार के साथ समाज को भी दिशा देने का कार्य कर रही है। कोई भी सेवा कार्य करते हैं वह सम्पूर्ण समाज व देश के लिए करते हैं।

मौके पर डॉ वीणा झा द्वारा समाजसेवी सुमन देवी को अंग वस्त्र एवं साहित्य पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य आयाम प्रमुख शिव शंकर प्रसाद, मीना देवी, निरीक्षक कृष्णा कुमार, नमिता देवी, रानी कुमारी एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहीं। धन्यवाद ज्ञापन शिव शंकर प्रसाद द्वारा किया गया।

 306 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *