प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में संचालित कई आईआईटी प्रशिक्षण केन्द्र (ITI Training Center) का जांच 6 अक्टूबर को बोकारो के प्रशिक्षु पदाधिकारी निवेश कुमार मूर्रमू और अनुरेशा ओना ने किया।
जानकारी के अनुसार बांधडीह नेशनल हाई-वे के समीप के आईआईटी प्रशिक्षण केन्द्र और रंम्भा आईआईटी प्रशिक्षण केंद्र में औचक भौतिक सत्यापन की जांच किया गया।
जांच पड़ताल के दौरान अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पढ़ाई के क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। कोरोना वायरस के प्रकोप से छात्र-छात्राओं द्वारा केन्द्र में पढ़ाई के लिए नहीं आते हैं। इसी वजह से व्यवस्था चरमराई हुई है। अधिकारियों ने विधिवत केंद्र का संचालन करने का निर्देश प्रचार्य को दिया।
173 total views, 1 views today