प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव स्थित चौहरमल स्थान के समीप बीते 4 अगस्त की देर रात करीब 11:45 बजे म्यूजिक सिस्टम लगी (डीजे) ट्राली के बिजली के तार की चपेट में आने से 9 कांवड़ियों की झुलस कर मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना में अन्य आधा दर्जन कांवड़िए झुलसे भी हैं, जिन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुल्तानपुर गांव से कांवड़िये जल लेने के लिए डीजे ट्रॉली के साथ 150 से अधिक युवक और युवती सारण जिला के हद में गंगा तट पहलेजा घाट निकले थे। पहलेजा घाट से जल लेकर सभी को बाबा हरिहरनाथ मंदिर में 5 अगस्त की सुबह जलाभिषेक करना था।
कबरियों का जत्था जैसे ही औद्योगिक क्षेत्र के नाइपर गेट के निकट बाबा चौहरमल स्थान के पास पहुंची कि आगे आगे चल रहा डीजे ट्राली हाई टेंशन विद्युत तार के संपर्क में आ गया। जिस वजह से ट्रॉली पर सवार और ट्राली के संपर्क में आए युवक हादसे के शिकार हो गए।
उक्त ट्रॉली में विद्युत धारा प्रवाहित होने से आग लग गई और एक दर्जन कावड़िया विद्युत संपर्क में आने की वजह से झुलस गए। जिनमें 9 की मृत्यु हो गई और कई झूलसकर घायल हो गये। जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही जिले के पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने अस्पताल पहुंचकर घायलो से घटना की जानकारी ली। सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। सभी पास के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले थे। उक्त घटना में मृत सभी युवकों की उम्र 14 से 20 वर्ष बताई जा रही है।इस घटना में मृत युवाओं के गांव सुल्तानपुर में हहाकार मचा है।
391 total views, 1 views today