प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय फिल्मोधोग के दिग्गज अभिनेता व ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का 7 जुलाई को तड़के 7:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अभिनेता दिलीप कुमार (Actor Dileep kumar) के निधन होने पर बेरमो स्थित मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ऑनलाइन गहरा शोक जताया है।
मेघदूत मार्केट बेरमो से क्लब के उपाध्यक्ष अजीत जायसवाल सहित अशोक कुमार जैन, विजय कुमार छाबड़ा, अनिल कुमार पाल, रामाधार विश्वकर्मा, उमेश घायल एवं लिस्नर्स क्लब से जुड़े रांची से नौशाद परवाना, धनबाद से रामचंद्र गुप्ता, लुधियाना से अध्यक्ष मंजीत कुमार छाबड़ा, बीनू छाबड़ा, नैनु छाबड़ा, गुजरात से चांदनी पटेल, महाराष्ट्र से सुनैना, लखनऊ से योगेश कुमार, दिल्ली से रमेश कुमार सिन्हा, लखीसराय से गुलशन कुमार, रोहतक से नलिनी श्रीवास्तव आदि ने ऑनलाइन शोक जताया है।
बता दें कि दिलीप कुमार का वास्तविक नाम यूसुफ खान था। उन्होंने वर्ष 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा, से फिल्मी कैरियर की शुरुआत की, पर इसमें उन्हें सफलता नही मिली। वर्ष 1947 में बनी जुगनू ने उन्हें फिल्म जगत में पहचान दिलाई। वर्ष 1949 में राजकपूर के साथ फिल्म-अंदाज में दिलीप कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाई।
इसके बाद 70 से 90 तक के दशक में दर्जनों यादगार फिल्मों में उन्होंने कै यादगार फिल्मों में दमदार भूमिका निभाई। जिसमें मुगले आजम, गंगा जमना, संघर्ष, सगीना महतो, आदमी, राम और श्याम, गोपी, वैराग, क्रांति, कर्मा, सौदागर, शक्ति, मशाल, धर्म अधिकारी, विधाता, मधुमति, पैगाम, आदि अनेकों फिल्मों में काम किया। उनकी अंतिम फिल्म ‘किला’ वर्ष 1998 में बनी थी।
621 total views, 1 views today