ट्रैजेडी किंग ने दुनिया को किया अलविदा

मुश्ताक खान/ मुंबई। ट्रैजेडी किंग और सदी के महानायक दिलीप कुमार (मोहम्मद युसूफ खान) ने 98 वर्ष की उम्र में बुधवार 7 जुलाई की सुबह करीब 7.30 बजे हिंदुजा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। इस बात की पुष्ठी हिंदुजा हॉस्पिटल के डॉक्टर जलील पारकर ने की। अभिनेता दिलीप कुमार को आज मुंबई के सांताक्रूज कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा। उनकी मौत से उनके फैंस में मायूसी का माहौल है।

दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी। महानायक पिछले आठ दिनों से आईसीयू में भर्ती थे। ट्रैजेडी किंग के नाम से मशहूर महानायक के चहेतों की संख्या बेशुमार है। बॉलीवुड के महानायक दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

उन्हें 29 जून को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। उनके निधन के बाद न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि उनके फैंस भी गमगीन हैं। आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सायरा बानो से फोन पर बात की और दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया।

दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो लगातार उनके फैंस को उनका हेल्थ अपडेट शेयर करती रही थीं। हाल के दिनों में उन्होंने कहा था कि अब दिलीप कुमार को एक बार फिर दुआओं की जरूरत है। दिलीप कुमार के पारिवारिक दोस्त फैजल फारूकी ने भी ट्विटर पर उनके निधन की जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, ‘बहुत भारी दिल से यह कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साहब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने आगे लिखा, ‘हम ईश्वर की देन हैं और उसी के पास वापस जाना है।

दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था। उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 में हुआ था। उन्हें हिंदी सिनेमा में दॉ उस्ट खान और ट्रेजडी किंग के नाम से जाना जाता है। हिंदी सिनेमा में मेथर्ड एक्टिंग का क्रेडिट उन्हीं को जाता है। 6 दशकों तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले ट्रेजडी किंग ने लोगों के दिलों पर राज किया।

दिलीप कुमार ने 1944 में अपने कैरियर की शुरूआत फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था। उन्होंने करीब पांच दशकों में 62 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें मधुमति, नया दौर, आजाद, उड़न खटोला, देवदास, नया दौर, मुगल-ए-आजम, राम और श्याम, गांगा-जमुना, सौदागर, क्रांति और कर्मा आदि शामिल है। दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में फिल्म किला में नजर आए थे। उनकी अधिकांश फिल्में हिट हुई।

दिलीप कुमार ने अपने पूरे कैरियर की आखिरी फिल्म महज 12 लाख रुपये में साइन की थी जिसका पूरा अमाउंट उन्हें कैश मिला था। हालांकि यह फिल्म कभी बन नहीं पाई। दिलीप कुमार ने एक बार कहा था कि वह अपने कपड़े पाली नाका के एक दर्जी से सिलवाते हैं। वह दर्जी तब से उनके कपड़े सिल रहा है, जब वह बांद्रा में रहा करते थे।

अकूत धन के स्वामी थे महानायक

दिलीप कुमार अपने जमाने के सर्वाधिक फीस लेने वाले कलाकारों में से एक थे। मीडिया पोर्टल सिलेब्रिटी नेटवर्थ के मुताबिक, दिलीप कुमार की नेटवर्थ तकरीबन 8. 5 करोड़ डॉलर है। इसे रुपये में कन्वर्ट करें तो यह 634. 21 करोड़ रुपये होती है। दिलीप साहब की आय का मुख्य स्त्रोत अभिनय ही रहा।

वह संसद के सदस्य भी रह चुके हैं। 1950 के दौर में वह एक फिल्म के लिए एक लाख रुपये चार्ज करते थे जो कि उस दौर में बहुत ज्यादा थी। सिने जगत के अन्य सिलेब्रिटीज को जहां अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है, वहीं दिलीप कुमार चमक धमक से दूर रहने वाले कलाकार रहे हैं।

 529 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *