गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्तिकेय शर्मा द्वारा हाजीपुर शहर के यातायात व्यावस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर 24 फरवरी को स्वयं पुलिस बल के साथ शहर के सड़को पर पैदल मार्च किया गया।
इस अवसर पर सड़क पर अवैध पार्किंग में लगे वाहनों का चालान के माध्यम से फाइन किया गया। साथ ही सड़क मार्ग के किनारे अवैध अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई।
बताया जाता है कि एसपी शर्मा के जिला मुख्यालय हाजीपुर की सड़को पर पैदल मार्च के दौरान ढेला चालको और सड़क किनारे दुकान लगाने वालो के बीच हड़कंप सा मच गया। ठेला लगाने वाले सड़क किनारे दुबक गये।
ज्ञात हो कि गत 6 माह पूर्व जिलाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा औ पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा हाजीपुर शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में रामाशीष चौक से लेकर कचहरी रोड, अस्पताल रोड तथा राजेंद्र चौक में सड़क पर ठेला पर फल व् सब्जी बेचने वालो के लिए रामाशीष चौक के पास और महिला कॉलेज के पास वेडिंग जॉन बनाया गया था।
कुछ दिनों तक व्यवस्था ठीक से चली। बाद में पुलिस प्रशासन की लापरवाही से पुनः ठेला वाले शहर के अंदर बीच बाजार में आ गए। नए पुलिस कप्तान के आज के शहर में पैदल मार्च को लेकर स्थानीय दर्जनों रहिवासी कहते नजर आए कि नया नया हकीम है। कुछ दिन व्यवस्था ठीक रहेगा। बाद में पहले जैसी स्थिति के कारण शहर में जाम रहेगी। देखना है कि एसपी का यह अभियान कब तक जारी रहेगी।
257 total views, 1 views today