ट्रक ऑनर के आह्वान पर दुसरे दिन आवागमन ठप्प

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। बिहार सरकार (Bihar government) द्वारा ट्रकों से संबंधित लाए गए अधिसूचना के विरोध में बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के आह्वान पर समस्तीपुर में 18 जनवरी को दूसरे दिन भी घेरा डालो -डेरा डालो आंदोलन कार्यक्रम के तहत ट्रक मालिकों ने राष्ट्रीय उच्च पथ मुसरीघरारी पर ट्रकों के परिचालन को बंद करते हुए घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन को चलाया। जिला मोटर व्यवसाई संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह (District Head Sanjay kumar singh)  केेेे नेतृत्व में सैकड़ों ट्रक मालिकों ने बीते 17 जनवरी से ही ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा कर सरकार की अधिसूचना के विरोध में नारे लगाए जा रहे है।
अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन अनिश्चितकाल तक चलता रहेगा। जब तक कि सरकार अपने उस काले कानून को वापस नहीं ले लेती। संगठन के सचिव संजीव कुमार सुमन में कहा कि कहा कि मोटर व्यवसायियों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर सरकार अगर नहीं सुनती है तो आने वाले दिनों में पूरे बिहार में आंदोलन को उग्र किया जाएगा ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुजीत कुमार, गोपाल सिंह, लालबाबू राय, अमरजीत सिंह, राजबाला राय, उमेश राय, शोभा राय, रूपेश सिंह, बब्बन देव, पंचरत्न राय, धीरज राय, संतोष राय, शंकर सिंह, गोपाल चौधरी, रामबालक शाह, राजीव राय, रंजीत कुमार, संजय कुमार, अमलेश कुमार सहित सैकड़ों ट्रक मालिकों ने भाग लिया।

 245 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *