एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। रांची ट्रैफिक पुलिस (Ranchi Traffic police) द्वारा 6 अगस्त से राज्य की राजधानी रांची शहर के अलग-अलग इलाकों में विशेष अभियान चलाएगा।
इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने चार स्पेशल टीम का गठन किया है। मेन रोड और अपर बाजार में अवैध पार्किंग को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की जाएगी। नो पार्किंग जोन में लगे वाहनों को जप्त किया जाएगा। इसके साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा।
ट्रैफिक एसपी अंजनी अंजन के द्वारा 5 अगस्त को चौक चौराहों पर तैनात ट्रैफिक जवानों को निर्देश दिया गया है कि यातायात सुचारू ढंग से चलाने के लिए पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी करें।
कहा गया है कि शहर के जिन इलाकों में जाम लगता है पुलिस द्वारा वैसे इलाकों को चिन्हित किया गया है। ट्रैफिक एसपी के अनुसार जाम से निजात पाने के लिए पुलिस की विशेष तैयारी है। मेन रोड में फुटपाथ दुकानदारों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। जो भी दुकानदार फुटपाथ पर मौजूद रहेंगे उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा।
177 total views, 1 views today