ट्रैफ़िक समस्या को लेकर डीएसपी से मिले भाजपा नेता अमित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने आम जनों की ट्रैफ़िक से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर 31 अगस्त को बोकारो के ट्रैफ़िक डीएसपी आशीष मंगली से मिले एवं ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर भाजपा नेता कुमार अमित ने ट्रैफ़िक डीएसपी से कहा कि चास, आइटीआइ मोड़, चास प्रखंड मुख्यालय, जोधाडीह मोड़ आदि क्षेत्रों में जहां गाँव के गरीब, मज़दूर-किसानों की आवाजाही ज्यादा होती है। वहां बोकारो ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा ग्रामीणों को वाहन जाँच के आड़ में कदम-कदम पर रोक कर अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों में ट्रैफ़िक पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।
जिला ट्रैफ़िक पुलिस को इस विषय पर संज्ञान लेकर अविलम्ब रोक लगाना चाहिए, जिससे जनता को इस समस्या से निजात मिले। उन्होंने कहा कि ट्रैफ़िक पुलिस का काम केवल चालान काटना हीं नहीं, बल्कि यातायात नियमों को लेकर आम जनता को जागरूक करना भी है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसे लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। जिससे ग्रामीणों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता आए।
इसके अलावे भाजपा नेता अमित ने चास चेक पोस्ट, जोधाडीह मोड़, सिटी सेंटर सेक्टर चार में वाहन पार्किंग व्यवस्था बनाने, नया मोड़, चेक पोस्ट, जोधाडीह मोड़, आइटीआइ मोड़, महावीर चौक, धर्मशाला मोड़, एडीएम बिल्डिंग, मज़दूर मैदान आदि बोकारो के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफ़िक सिग्नल और पुरे शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं तालगड़िया मोड़ पर ट्रैफ़िक पुलिस का पोस्ट बनाने की माँग ट्रैफ़िक पुलिस से की।
ट्रैफ़िक डीएसपी ने उक्त माँगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन देने दिया गया। इस अवसर पर करण गोराईं, लालबाबू, रतन महतो, रोहित सोरेन, श्याम महतो, चन्द्रप्रकाश, दीपक कुमार, विकास यादव आदि भी उपस्थित थे।
94 total views, 1 views today