ट्रैफिक पुलिस ने जारंगडीह में चलाया वाहन जांच अभियान

यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले दर्जनों वाहनों का कटा चालान
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। ट्रैफिक पुलिस द्वारा 24 मई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह पुल के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व स्वयं ट्रैफिक डीएसपी पुनम मिंज (DSP Punam Minj) कर रही थी। जबकि ट्रैफिक निरीक्षक अजय प्रसाद के नेतृत्व में वाहनों के कागजातों की गहनता से जांच की गयी।
उक्त जानकारी देते हुए ट्रैफिक निरीक्षक अजय प्रसाद ने बताया कि जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काटा गया। साथ हीं इस दौरान ई पास के अलावा वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, मास्क की भी जांच की गयी। बताया जाता है कि इस दौरान उक्त जांच में लोगों के बीच उक्त सड़क मार्ग पर कुछ देर के लिए अफरातफरी देखा गया। ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान सरकार द्वारा जो भी जारी गाईडलाईन का पालन नहीं करनेवाले, बेवजह सड़कों पर निकलने वाले और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों को जांच अभियान चलाकर जुर्माना लगाया जा रहा है और ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 250 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *