रेलवे साइडिंग के समीप विद्युत तार टूटने से आवागमन बाधित

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह स्थित रेलवे साइडिंग (Railway siding) के समीप जगरनाथ होटल के बगल में विद्युत तार टूटने से उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पुरी तरह बाधित हो गया। घटना 7 फरवरी की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जगरनाथ होटल के समीप बिजली का तार अचानक टूट कर गिर जाने से दुकान के समीप सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। तत्काल सूचना पाकर विद्युत विभाग कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा एक पोल से दूसरी पोल तक टूटे तार को जोड़ा गया।

तब जाकर कहीं आवागमन पुनः सुचारु रुप से चालू हो सका। बताया जाता है कि तार टूटने की घटना के बाद उक्त मार्ग पर दोपहिया वाहन, चार पहिया वाहन सहित कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाईवा का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इस संबंध में जारंगडीह के परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक बीके बसाक ने कहा कि ओवर लोड के कारण तार टूटने की घटना हुई, जिसे समय रहते जोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि तार टूटने की घटना में किसी को कोई क्षति नहीं हुआ है।

 282 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *