धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ़ प्रखंड स्थित गुरुग्राम पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा 30 नवंबर को यातायात जागरूकता को लेकर रैली निकाली गयी। रैली निकालकर बच्चों ने जीवन को सुरक्षित बनाने का संदेश दिया।
इसकी शुरुआत प्रखंड मुख्यालय से प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कौंगारी, अंचलाधिकारी रामबालक कुमार, थाना प्रभारी राम नारायण सिंह, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव एवं विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
रैली में बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, नशा में वाहन नहीं चलाने की अपील स्लोगन के माध्यम से की गई। रैली में बच्चे अपने अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। बच्चे जगह जगह वाहन चालकों को रोककर हेलमेट पहने तथा वाहन को धीमी गति से चलाने की अपील कर रहे थे।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही जिंदगी भर की मुसीबत बन जाती है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि हम सबों को सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करना चाहिए। थाना प्रभारी ने कहा कि सुरक्षा के मानकों पर ध्यान नहीं देने से सड़क दुर्घटना होती है।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय में सुरक्षा के नियम को मानने का संकल्प के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर महतो, अभिभावक विनोद कुमार साव, सुरेंद्र यादव, प्राचार्य सुभाष कुमार,आदि।
शिक्षक बासुदेव महतो, राजेश रंजन, रंजीत मिश्रा, रीतलाल महतो, पंकज कुमार, रेखा कुमारी, राहुल कुमार, रंजीत रंजन, राज कुमार साह, पवन कुमार समेत कई अन्य गणमान्य शामिल थे।
294 total views, 2 views today