प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। जैनामोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief minister Hemant Soren) से बाजार शुल्क नही लगाने का आग्रह किया है। चैम्बर अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा है कि अगर व्यापारियो पर बाजार शुल्क लगाया गया तो आंदोलन निश्चित है।
चैम्बर की ओर से सीएम को लिखे गये पत्र मे कहा गया है कि, ऐसी सूचना आ रही है कि कृषि उत्पाद बाजार समिति में 2 प्रतिशत बाजार शुल्क लगाने का प्रस्ताव विधानसभा से पारित किया गया है।
पत्र की प्रतिलिपि महामहिम राज्यपाल को भी प्रेषित की गई है। पत्र में कहा गया है कि शुल्क लगाने से पुरे राज्य मे जितना शुल्क प्राप्त होगा, उससे 10 गुणा अधिक जीएसटी का नुकसान राज्य सरकार (State Government) को होगा।
कहा गया है कि झारखंड (Jharkhand) के पड़ोसी राज्य बिहार, बंगाल, उड़ीसा एवं अन्य पर्देशों में कहीं भी बाजार समिति शुल्क नही है। बाजार समिति शुल्क लगाये जाने के उपरान्त सीमावार्ती राज्य के थोक ब्रिकेता झारखंड में प्रचुर मात्रा में माल बेचेंगे, जिससे झाररवंड सरकार को जीएसटी से हो रहे राजस्व की भारी क्षति होगी। बाजार समिति शुल्क लगाये जाने पर पुनः इंस्पेक्टर राज की वापसी होगी एवं भ्रष्टाचार फिर चरम सीमा फ्ऱ होगी।
प्रेषित पत्र में कहा गया है कि हम यह मानते है कि राज्य सरकार को राजस्व की आवश्यकता है। इसे बिना बाजार समिति शुल्क लगाये भी प्राप्त किया जा सकता है, जैसे कृषि बाजार उत्पादन समिति मे खाली पड़े भू- खंड पर नये प्रतिष्ठान, दुकान, गौदाम आदि का निमार्ण कर आज के बाजार मुल्य के अनुरूप उसका आवंटन किया जाय। पीपीपी मॉडल पर कोल्ड स्टोरेज का निमार्ण कर राजस्व को बढ़ाया जाय।
अन्य राज्यो के तर्ज पर पूर्व से ही आवंटित कृषि बाजार उत्पाद समिति की व्यावासायिक दुकानो को लीज पर देकर भी राजस्व संग्रह किया जा सकता है। कहा गया है कि पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही राज्य की जनता पर यह अतिरिक्त बोझ पड़ने से आम जनता को काफी निराशा होगी तथा जनता हत्तोत्साहित होगी।
जैनामोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स (Chamber of Commerce) के अध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष रमापति पांडेय, सह-सचिव राजेन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन गर्ग आदि ने 26 मार्च को जगत प्रहरी को बताया कि इसी विषय पर रणनीति तय करने के लिये जैनामोड़, आदि।
तुपकाडीह, बहादुरपुर, टांड़ बालीडीह आदि आस-पास के खाद्यान्न व्यवसायियों की बैठक चैम्बर भवन मे 27 मार्च को शाम 6 बजे आहुत की गई है। जिसमें आगे की रणनीति तय किया जायेगा।
517 total views, 1 views today