एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर 27 मई को युवा व्यवसायी संघ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। अपना बाजार स्थित युवा व्यवसायी संघ के संरक्षक मंडली अध्यक्ष देवीदास की अध्यक्षता में बाजार के व्यवसायियों की बैठक हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि युवा व्यवसायी संघ फुसरो के बैनर तले 28 मई को पुरे फुसरो बाजार का चक्का जाम किया जाएगा। यहां संघ के संरक्षक मंडली अध्यक्ष देवीदास ने बिजली विभाग को आंदोलन की चेतावनी दी।
इससे पूर्व भी संघ के संरक्षक मंडली अध्यक्ष ने बिजली विभाग को अल्टीमेटम दिया था। जिसमें दो मांग थी, जिसमें फुसरो बाजार में नियमित बिजली आपूर्ति और जैनामोड़ के नए पावर ग्रिड से बिजली बहाल करने की मांग शामिल है।
बताया जाता है कि बाजारवासियों के अल्टीमेटम का विभाग पर कोई असर नहीं हुआ। बिजली विभाग के अधिकारी संघ के साथ कोई संपर्क नहीं किया। जिस कारण मजबूर होकर 28 मई को चक्का जाम करना पड़ रहा है।
संरक्षक मंडली द्वारा बाजार के ज्यादा से ज्यादा व्यवसायियों को इस चक्का जाम आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार, हाजी मो. कलाम खान, बिनोद चौरसिया, संतोष भगत, मो. जावेद आदि मौजूद थे।
116 total views, 1 views today