एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (AADOCM) अमलो परियोजना के आउटसोर्सिंग पैच से कोयला उत्पादन शुरु होने के बाद अमलो के लोकल सेल ट्रकों के लिए कोयला मिलना प्रारंभ हुआ।
इसपर लोकल सेल से जुड़े ट्रक मालिकों, ड्राइवर, खलासी, लदनी मजदूर सहित सेल कमिटी से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय प्रबंधन, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह तथा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इस संबंध में ट्रक ऑनर एसोसिएशन (Truck association) के अध्यक्ष राजन साव ने कहा कि यहां कई वर्षों से रोजगार चल रहा है, लेकिन पूर्व में कोयला की कमी हो गई थी। वर्तमान में आउटसोर्सिंग पैच चालू होने से भरपुर मात्रा में कोयला मिलने की संभावना बढ़ गई है। जिसकी 29 दिसंबर को शुरुआत हो गई।
यहां नया सात नंबर साइडिंग खोलकर सेल के लिए कोयला देने का काम शुरु कर दिया गया है। यह अत्यंत हर्ष की बात है। कोयला व्यवासियों ने कहा कि अब निश्चित हो गया कि यहां के ट्रक ऑनर सहित कामगारों को पलायन करने की स्थिति नहीं आएगी।
वहीं लेबर कमिटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि प्रबंधन की यह नई पहल काबिल योग्य है। यहां लोडिंग मजदूरों को पिछले कुछ दिनों से कम काम मिलने लगा था। अब आउटसोर्सिंग का कोयला मिलने से काम मिलने में तेजी आएगी। जिससे निश्चित रुप से क्षेत्र में खुशहाली आएगी।
मौके पर जितेंद्र सिंह, विनय दुबे, पुणेश्वर महतो, संतोष सिंह, विरेंद्र साव, पिंटू सिंह, अमित वर्मा, संतु ठाकुर, रुपलाल महतो, मेघी महतो, बंटी सिंह, छोटू सिंह, मंटू सिंह, हरिशंकर सिंह, टुटू सिंह, भीखू अग्रवाल, कुंदन सोनी, मिनेश यादव, गुडू खान सहित कई कोयला व्यापारी, ट्रक मालिक, चालक, क्लीनर आदि मौजूद थे।
192 total views, 1 views today