प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बालूबंकर के निकट 10 दिसंबर को लगभग ढाई बजे दामोदर नदी किनारे अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ने एक स्कूल वैन को टक्कर मार दी। जिससे वैन को कई जगह क्षति पहुंची है। शुक्र है कि इस घटना में जानमाल की क्षति नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली गांव राजाटांड़ का बताया जाता है। दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन भी अंगवाली की बतायी जा रहि है, जो नित्य बच्चों को बिठाकर करगली गेट स्थित कार्मेल स्कूल तक ले जाता और ले आता है।
दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन चालक के अनुसार आज भी एक दर्जन बच्चों को लेकर वह अंगवाली लौट रहा था, कि अचानक उक्त स्थल पर अवैध रूप से बालू लादकर उक्त ट्रैकर नदी से रफ्तार के साथ ऊपर उठ रहा था। अचानक ट्रेक्टर वैन से जा टकराया।गनीमत है कि सड़क के बगल में एक तालाब है, जिसमे वैन के गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया कि उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर रखा गया था, जिसे समझौता कर छोड़ दिया गया। मालूम हो कि, उसी स्थल पर नदी में एक ट्रैक्टर चालक की मौत ट्रैक्टर से दबने से हुई थी। फिर भी बेरोक टोक वहां से अवैध बालू उठाव का उठाव बदस्तूर जारी है।
72 total views, 72 views today